गूगल बंद कर रही है अपनी सेल्फ-ड्राइविंग कार 'Firefly'

सेल्फ-ड्राइविंग क्रिसलर पेसिफिका मिनीवैन्स पर ध्यान देने के लिए गूगल की सहायक कंपनी वेमो 2014 में पेश की गई पॉड के आकार वाली सेल्फ-ड्राइविंग कार 'Firefly' बंद कर रही है। बतौर वेमो, वह कार निर्माण की जगह टेक्नोलॉजी विकास पर ज़ोर दे रही है। वेमो ने कहा, "हम जल्द ज़्यादा लोगों तक पूरी तरह सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पहुंचाने में सक्षम होंगे।"

Load More