गोवा फिल्म महोत्सव: बेस्ट फिल्म '120 बीट्स पर मिनट', बेस्ट ऐक्ट्रेस पार्वती
गोवा में हुए 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार 'टेकऑफ' फिल्म के लिए पार्वती को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अर्जेंटीना के नाउल पुरेज़ ने फिल्म '120 बीट्स पर मिनट' (बीपीएम) के लिए जीता। सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड भी '120 बीपीएम' को और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड चीनी डायरेक्टर विवियन क्यू को दिया गया।