गोवा में दिखाई गई 3D में बनी विश्व की पहली संस्कृत मूवी 'अनुरक्ति'
3D में बनी दुनिया की पहली संस्कृत फिल्म 'अनुरक्ति' को गोवा में आयोजित 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में दिखाया गया है। ₹28 लाख बजट वाली इस फिल्म में भाषाई गलती ना हो इसके लिए 10 शिक्षकों की मदद ली गई। असोकन पी.के. द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग केरल में हुई और इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी वशिष्ठ हैं।