ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में मिले ₹3 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव: तमिलनाडु
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलनीसामी ने बताया है कि राज्य के दूसरे ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान ₹3 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले। उन्होंने कहा कि इस निवेश से 10.5 लाख युवाओं को रोज़गार मिलेगा। बतौर पलनीसामी, राज्य सरकार और 12,000 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के बीच करीब ₹30,000 करोड़ के समझौते पर हस्ताक्षर हुए।