प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्व हिंदी सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने चाय बेचते-बेचते हिंदी सीखी है। हिंदी भाषा पर बल देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी भाषा की भक्ति एक्सक्लूसिव नहीं, इनक्लूसिव होनी चाहिए। मोदी ने यह भी बताया कि डिजिटल वर्ल्ड में हिंदी, चीनी और अंग्रेजी भाषाओं का दबदबा रहेगा।