चार्जिंग के दौरान फटे ब्लूटूथ स्पीकर वाले फिजेट स्पिनर
अमेरिकी राज्य मिशिगन और अलबामा में ब्लूटूथ स्पीकर वाले दो फिजेट स्पिनर चार्जिंग के दौरान फट गए। इनमें बिल्ट-इन स्पीकर्स थे जिन्हें ब्लूटूथ के ज़रिए फोन से कनेक्ट कर बजाया जा सकता था। गौरतलब है कि इन फिजेट स्पिनर के निर्माता की लोकेशन ट्रैक नहीं की जा सकी क्योंकि इनके डिब्बे पर सिर्फ 'मेड इन चाइना' लिखा था।