'अ फैंटास्टिक वुमन' ने जीता बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म का ऑस्कर
लॉस एंजिलिस में चल रहे 90वें अकैडमी अवॉर्ड्स समारोह में बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म का ऑस्कर चिली की फिल्म 'अ फैंटास्टिक वुमन' ने जीता। सेबेस्टियन लैलियो द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मरीना नाम की ट्रांसजेंडर की कहानी दिखाई गई है। इसके अलावा, प्रोडक्शन डिज़ाइन का अवॉर्ड गिएर्मो देल तोरो द्वारा निर्देशित फिल्म 'द शेप ऑफ वॉटर' ने जीता।