चीन के केमिकल प्लांट में धमाके से 6 की मौत, नज़दीकी शहर में आया 'भूकंप'

चीनी प्रांत जैंगसु में एक केमिकल प्लांट में गुरुवार को धमाका हुआ जिसके कारण कम-से-कम 6 लोगों की मौत और 30 घायल हो गए। चीनी चैनल के वीडियो फुटेज़ में दिख रहा है कि धमाके से आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं। वहीं, इस धमाके के बाद पास के एक शहर में 2.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

Load More