चीन में पहली बार डॉक्टरों ने 5जी की मदद से 3000 किमी दूर से की दिमाग की सर्जरी

चीनी सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि देश में पहली बार डॉक्टरों ने 5जी नेटवर्क की मदद से 3,000 किलोमीटर दूर से दिमाग की सफल सर्जरी की है। पार्किंसन (एक प्रकार का दिमागी विकार) बीमारी से पीड़ित इस व्यक्ति की सर्जरी करीब तीन घंटों तक चली। सर्जन ने कहा, "ऐसा लगा कि मैं मरीज़ के पास ही मौजूद हूं।"

Load More