चीनी इंटरनेट कंपनी टेंसेंट ने स्नैप में खरीदी 12% हिस्सेदारी
स्नैपचैट की पेरेंट कंपनी स्नैप द्वारा जारी किए सितंबर तिमाही के नतीजे के मुताबिक चीन की इंटरनेट कंपनी टेंसेंट ने उसमें 12% हिस्सेदारी खरीदी है। स्नैप ने बताया है कि टेंसेंट ने उसके करीब 14.58 करोड़ शेयर खरीदे हैं। टेंसेंट के प्रेसीडेंट मार्टिन लाउ ने कहा, "हम स्नैप के साथ अपने विचार और अनुभव साझा करने के लिए उत्साहित हैं।"