चे ग्वेरा की बेटी को डर, पागलपन में मानवता नष्ट कर सकते हैं ट्रंप
क्यूबा क्रांति के नेता चे ग्वेरा की बेटी अलीदा ग्वेरा ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पागलपन से मानवता नष्ट हो सकती है। उन्होंने कहा, "इनके पास मानवता नष्ट करने की ताकत है और हम उस मानवता का हिस्सा हैं।" बतौर अलीदा, सत्ता में ऐसे पागल व्यक्तियों के रहने से चीज़ें और जटिल हो जाती हैं।