चॉकलेट ब्राउन रंग में आएगा ₹10 का नया नोट, 1 अरब नोट छपे: खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरबीआई महात्मा गांधी सीरीज़ के तहत चॉकलेट ब्राउन रंग में ₹10 के नए नोट जारी करेगा जिन पर कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी। बतौर रिपोर्ट्स, ऐसे 1 अरब नोट छप चुके हैं लेकिन पुराने नोट भी जारी रहेंगे। गौरतलब है, ₹10 के नोट के डिज़ाइन में आखिरी बार 2005 में बदलाव किया गया था।