चौथी तिमाही में येस बैंक का लाभ 30% बढ़कर ₹914 करोड़ हुआ
निजी क्षेत्र के येस बैंक लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि मार्च 2017 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 30.2% बढ़कर ₹914.12 करोड़ रहा, जो मार्च 2016 तिमाही में ₹702.11 करोड़ था। बतौर बैंक, अधिक ब्याज आय और अन्य आय बढ़ने से लाभ में तेज़ी आई है। वहीं, शुद्ध ब्याज आय 32.08% बढ़कर ₹1,639.70 करोड़ हो गई।