छत्तीसगढ़: एक दुर्लभ मामले में बच्चे में मिले मलेरिया के चारों टाइप

छत्तीसगढ़ में एक दुर्लभ मामले में एक 12 वर्षीय बच्चा 'क्वाड्रुपल मलेरिया' से ग्रसित पाया गया है। इस प्रकार के मलेरिया में खून के एक ही नूमने में प्लाज़मोडियम परजीवी (पैरासाइट्स) के चारों टाइप पाए जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इस तरह का यह पहला मामला है। इस मलेरिया के कारण व्यक्ति की जान भी जा सकती है।

Load More