जगह की कमी के चलते इज़रायल में बनाया जा रहा है भूमिगत कब्रिस्तान

इज़रायली राजधानी येरूशलम में देश के सबसे बड़े कब्रिस्तान में जगह की कमी होने के चलते उसी के नीचे 22,000 शवों की क्षमता वाला कब्रिस्तान बनाया जा रहा है। नए कब्रिस्तान में शवों को दफनाने का काम नवंबर 2018 से शुरू हो सकता है। निर्माणकर्ताओं के मुताबिक, "यह विश्व, कम-से-कम आधुनिक विश्व में अपनी तरह का पहला कब्रिस्तान है।"

Load More