जनवरी में टेस्ट किया जाएगा क्रू को स्पेस ले जाने वाला स्पेसX रॉकेट

नासा ने बताया है कि 'Dragon 2' स्पेसक्राफ्ट की मदद से अंतरिक्षयात्रियों को इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) ले जाने वाले स्पेसX के Falcon 9 रॉकेट का परीक्षण 7 जनवरी को किया जाएगा। हालांकि, इस टेस्ट के दौरान अंतरिक्षयात्रियों को शामिल नहीं किया जाएगा। बतौर नासा, यह टेस्ट फ्लाइट सफल रहने पर जून में अंतरिक्षयात्रियों के साथ यह परीक्षण किया जाएगा।

Load More