जब कोमा से निकला था तो धर्मेंद्र मुझे देखकर एक बच्चे की तरह रोए थे: संजय खान

टीवी सीरियल 'द सोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' के सेट पर लगी आग की घटना (1989) को याद करते हुए अभिनेता संजय खान ने कहा है कि दो महीने बाद जब वह कोमा से बाहर निकले तो उन्हें देखकर धर्मेंद्र बच्चे की तरह रोए थे। बकौल संजय, "धर्मेंद्र ने मुझसे कहा था, 'दोस्त, मैं तुम्हारे साथ हूं'।"

Load More