जब हमारी तस्वीर खिंचती है तो तैमूर की फोटो क्यों ना ली जाए: करीना
अभिनेत्री करीना कपूर खान के अनुसार, उनका बेटा तैमूर सबसे प्यारा दिखने वाला बच्चा है और उन्हें मीडिया द्वारा उसकी तस्वीर लेने पर कोई दिक्कत नहीं है। करीना ने कहा, ''मीडिया द्वारा तस्वीरें लिए जाना हमारी सामान्य ज़िंदगी का हिस्सा है.. तो तैमूर के साथ अलग व्यवहार क्यों किया जाए।'' बतौर करीना, वह तैमूर की सामान्य परवरिश करना चाहती हैं।