जम्मू-कश्मीर का तीसरा मंडल बनेगा लद्दाख, लेह में होगा मुख्यालय
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लद्दाख को जम्मू व कश्मीर मंडल के बाद राज्य का तीसरा प्रशासनिक/राजस्व मंडल बनाने को मंज़ूरी दे दी है। राज्य प्रशासन के मुताबिक, इस मंडल में लेह और कारगिल ज़िले होंगे और इसका मुख्यालय लेह में होगा। वहीं, राज्य के सूचना व प्रोद्योगिकी सचिव सौगत बिश्वास को लद्दाख मंडल का पहला मंडल आयुक्त नियुक्त किया गया है।