जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में केबल कार टावर नीचे गिरने से 7 की मौत

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में रविवार को केबल कार टावर के नीचे गिर जाने से 7 पर्यटकों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर भी है और घटनास्थल पर राहत अभी भी जारी है। बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा तेज़ हवाओं के कारण पेड़ के टूटकर केबल कार की तार पर गिरने से हुआ।

Load More