जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी का हुआ तलाक, सीए से की थी लव मैरिज

जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी और उनके पति नरेंद्र सिंह के तलाक को फैमिली कोर्ट ने मंज़ूरी दे दी है। दीया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सिंह चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) हैं और उन्होंने 1994 में मंदिर में लव मैरिज की थी। बतौर दीया, शादी के 2 साल बाद परिवार को उन्होंने अपने संबंध के बारे में बताया था।

Load More