जर्मनी: 41 वर्षीय पुरुष नर्स ने स्वीकारी 100 मरीज़ों की हत्या की बात
जर्मनी में पुरुष नर्स नील्स होजेल (41) ने मंगलवार को सुनवाई के पहले दिन स्वीकार किया कि उसने अपनी निगरानी में 100 मरीज़ों की हत्या की थी। यह जर्मन युद्ध (1945-1990) के बाद देश में सीरियल किलिंग का सबसे बड़ा मामला है। होजेल अन्य मरीज़ों की मौत को लेकर पहले ही जेल में लगभग एक दशक सज़ा काट चुका है।