जर्मनी: 72 साल में पहली बार संसद में दक्षिणपंथी पार्टी की एंट्री

जर्मनी के आम चुनाव में तीसरे स्थान (12.6% वोट) पर रही 'एएफडी' द्वितीय विश्वयुद्ध (72 साल) के बाद संसद में पहुंचने वाली पहली दक्षिणपंथी पार्टी होगी। 2013 में बनी एएफडी ने शुरुआत में ग्रीस को बेलआउट पैकेज देने का विरोध किया। बाद में एएफडी ने अपनी छवि 'अाप्रवासी विरोधी पार्टी' की बनाई और सरकार की शरणार्थी नीति का विरोध किया।

Load More