जर्मनी में कैसे होता है संसदीय चुनाव, वोटर्स के पास होते हैं 2 वोट

जर्मनी में सीधे चांसलर को नहीं चुना जाता बल्कि पहले मतदाता अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं। हर मतदाता के दो वोट होते हैं जिसमें पहला वोट सीधे चुनाव क्षेत्र में उम्मीदवार को मिलता है जबकि दूसरा वोट किसी पार्टी के समर्थन के लिए होता है। हर पार्टी को मिले वोटों का हिस्सा संसद में उसकी सीटें तय करता है।

Load More