ज़ोमैटो ने 1.7 करोड़ यूज़र्स के डेटा चोरी होने की पुष्टि की
फूड डिलीवरी ऐप ज़ोमैटो ने गुरुवार को बताया कि उसके डेटाबेस से लगभग 1.7 करोड़ यूज़र्स के डेटा चोरी हो गए हैं जिसमें यूज़र्स की ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसी जानकारियां शामिल हैं। बतौर ज़ोमैटो, यूज़र्स की भुगतान या क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारियां लीक नहीं हुई हैं। वहीं, कंपनी ने सभी प्रभावित यूज़र्स के पासवर्ड रीसेट कर दिए हैं।