जानता था कि 'यमला पगला दीवाना 2' बकवास है: धर्मेंद्र

अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा है कि जब वह 'यमला पगला दीवाना 2' (2013) की शूटिंग कर रहे थे तब वह जानते थे कि फिल्म बकवास है। उन्होंने कहा, "हमने 'यमला पगला दीवाना' (2011) बनाई...तब सीक्वल बनाने की बीमारी थी तो हमें भी इसका सीक्वल बनाना पड़ा।" धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें 'यमला पगला...2' की शूटिंग में मज़ा नहीं आया था।

Load More