जापान और यूरोप ने मिलकर बुध ग्रह के लिए लॉन्च किया 7 वर्षीय मिशन

यूरोप और जापान की स्पेस एजेंसी ने बुध ग्रह के लिए 7 वर्षीय मिशन के तहत 'बेपीकोलंबो' स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया है। नासा के 1973 और 2004 के मिशन के बाद बुध के लिए यह तीसरा मिशन है। बुध की कक्षा में प्रवेश करने से पहले 'बेपीकोलंबो' शुक्र के पास से 2 बार और बुध के पास से 6 बार गुज़रेगा।

Load More