जापान से नए साल में प्लेन में बैठे यात्री, अमेरिका में 2018 में हुई लैंडिंग

विमानों की लाइव ट्रैक रखने वाली कंपनी फ्लाइट रडार ने बताया है कि #NH106 विमान में बैठे यात्रियों ने जापान से नए वर्ष 2019 में उड़ान भरी जबकि लैंडिंग अमेरिका में 2018 में हुई। दरअसल, टाइम ज़ोन में अंतर के कारण अमेरिका के समय से जापान 14 घंटे आगे है जबकि दोनों देशों के बीच हवाई दूरी 11 घंटे है।

Load More