जापानी वैज्ञानिकों का समुद्री धाराओं से बिजली पैदा करने का लक्ष्य

जापानी वैज्ञानिकों का समुद्री धाराओं से ऊर्जा लेकर बिजली पैदा करने का लक्ष्य है, जिसमें समुद्र की तलहटी से जुड़ी जलमग्न टरबाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। शिंटैक नामक शोधकर्ता ने बताया, "इसकी मदद से जापान की मुख्य भूमि के केवल 1% समुद्री किनारों के ज़रिए 10 गीगावॉट्स ऊर्जा उत्पन्न की जा सकेगी, जो 10 परमाणु ऊर्जा संयंत्र के बराबर है।"

Load More