जाह्नवी और ईशान की फिल्म 'धड़क' का गाना 'पहली बार' रिलीज़ हुआ
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की आगामी फिल्म 'धड़क' का नया गाना 'पहली बार' रिलीज़ हुआ है जिसे अजय गोगावले ने गाया है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं जबकि संगीत अजय-अतुल की जोड़ी ने दिया है। शशांक खैतान द्वारा निर्देशित 'धड़क' ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक है और यह 20 जुलाई को रिलीज़ होगी।