जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को पटखनी देकर WWE चैंपियनशिप बरकार रखी
भारतीय रेसलर जिंदर महल ने स्मैकडाउन के 'मनी इन द बैंक' इवेंट में 14 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन को पटखनी देकर WWE चैंपियनशिप अपने पास बरकार रखी है। रैंडी ऑर्टन से फाइट पर 30 वर्षीय जिंदर ने कहा, "मैं बहुत खतरनाक प्रतिद्वंद्वी हूं, उसने (ऑर्टन ने) मुझे पीठ दिखाई इसलिए वह हार गया और मैं चैंपियन बन गया।"