जियो का राजस्व बढ़ने की उम्मीद में आरआईएल का शेयर 8 साल की ऊंचाई पर
बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का शेयर शुरुआती कारोबार में 7.5% बढ़कर ₹1170 पर पहुंच गया, जो इसका जून 2009 के बाद का उच्चतम स्तर है। दोपहर 12:30 बजे कंपनी का शेयर 9.88% बढ़कर ₹1195.75 पर था। गौरतलब है कि मंगलवार को जियो द्वारा 1 अप्रैल से ग्राहकों से डेटा शुल्क वसूलने की घोषणा के बाद यह तेज़ी आई है।