जीएसटी के तहत तंबाकू उत्पादों पर लगेगा कितना टैक्स?
जीएसटी व्यवस्था के तहत पान मसाला गुटखा पर 204% सेस लगेगा। वहीं, पान मसाले पर 60% सेस लगेगा जबकि तंबाकू के लिए यह दर 71% से 204% तक है। सिगार और सिगरेट के धूम्रपान मिक्सचर पर 290% सेस लगाया जाएगा। गौरतलब है कि तंबाकू उत्पादों पर यह सेस जीएसटी की अधिकतम दर 28% के अतिरिक्त लगेगा।