जीएसटी विधेयक पारित करने वाला आखिरी राज्य बना जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को जीएसटी विधेयक पारित हो गया। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जीएसटी विधेयक पारित होने के बाद 1 जुलाई से लागू भी हो चुका है। इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि जीएसटी लागू नहीं करने से जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।