जीओटी हैकर्स ने एचबीओ से बिटकॉइन में करोड़ों डॉलर की फिरौती मांगी
एक हैकर समूह ने एचबीओ से 'गेम ऑफ थ्रोन्स' समेत चुराए गए शो की नई कैशे फाइल ऑनलाइन पोस्ट कर बिटकॉइन में करोड़ों डॉलर फिरौती मांगी है। बतौर रिपोर्ट्स, हैकर्स ने 3 दिन में फिरौती नहीं मिलने पर शोज़ की पूरी सीरीज़ लीक करने की धमकी दी है। बतौर हैकर्स, एचबीओ का नेटवर्क हैक करने में उन्हें 6 महीने लगे।