जेएनयू के अगले वीसी प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार होंगे
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के अगले उप-कुलपति (वाइस चांसलर) आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार होंगे। प्रो. कुमार ने कहा, "आईआईटी दिल्ली और जेएनयू एक दूसरे के करीबी हैं लेकिन विभिन्न क्षेत्रों में और ज़्यादा गठबंधन करने की ज़रूरत है।" गौरतलब है कि जेएनयू के वर्तमान उप-कुलपति सुधीर कुमार सोपोरी का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है।