जैकी व कृतिका कामरा की फिल्म 'मित्रों' का गाना 'संवरने लगे' रिलीज़
जैकी भगनानी और कृतिका कामरा अभिनीत फिल्म 'मित्रों' का नया गाना 'संवरने लगे' रिलीज़ हुआ है, जिसे जुबिन नौटियाल और निकिता गांधी ने गाया है। गाने के बोल और संगीत तनिष्क बागची ने दिए हैं। नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित इस फिल्म से कृतिका बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं और यह 14 सितंबर को रिलीज़ होगी।