जॉगिंग करते हुए गलती से कनाडा से अमेरिका पहुंच गई युवती
कनाडा में मां से मिलने आई फ्रांस की 19 वर्षीय युवती समुद्र तट पर जॉगिंग करते हुए गलती से अमेरिका की सीमा में पहुंच गई। कनाडा व अमेरिकी अधिकारियों द्वारा दस्तावेज़ों की जांच होने तक उसे 2 हफ्ते हिरासत में रखा गया। युवती की मां ने कहा, "वहां बॉर्डर का निशान नहीं है...ऐसे किसी को भी पकड़ा जा सकता है।"