'जौहर' सीन को उसी दौर में रखकर देखें, जिसमें वह दिखाया गया: दीपिका
फिल्म 'पद्मावत' में जौहर सीन पर हुए विवाद पर दीपिका पादुकोण ने कहा है, "हम जौहर का समर्थन नहीं कर रहे हैं...आपको उस सीन/प्रथा को उसी दौर के संदर्भ में देखना चाहिए, जिसमें यह दिखाया गया।" बतौर दीपिका, "जब आप सीन को करते हैं तो महसूस होता है कि वह (जौहर करने वाली महिला) कुछ गलत नहीं कर रही है।"