टाटा फाइनेंस के बर्खास्त प्रबंध निदेशक पेंडसे ने आत्महत्या की

टाटा फाइनेंस के बर्खास्त एमडी दिलीप पेंडसे (61) ने बुधवार को कथित रूप से अपने कार्यालय में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पेंडसे का शव उनके निजी कार्यालय में पंखे से लटका मिला। गौरतलब है कि पेंडसे को कुछ साल पहले टाटा फाइनेंस ने कुछ गैर-कानूनी लेनदेन के मामले में शामिल होने की वजह से बर्खास्त किया था।

Load More