जापान की राजधानी टोक्यो में स्थित शिंजुकु रेलवे स्टेशन को दुनिया के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन के रूप में वर्ष 2007 में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया था। आंकड़ों के मुताबिक, इस स्टेशन में करीब 38 लाख लोग प्रतिदिन आते-जाते हैं। 200 से ज़्यादा निकास द्वार वाले इस स्टेशन का खुद का नेविगेशन ऐप भी है।