ट्रंप द्वारा प्रवासियों पर बैन का मुझ पर गहरा असर पड़ाः प्रियंका
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने प्रोफेशनल नेटवर्किंग वेबसाइट 'लिंक्डइन' पर लिखा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रवासियों पर बैन लगाने से एक वैश्विक नागरिक होने के नाते उन पर गहरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा, "इसे लेकर गुस्सा, खीझ और बेबसी तर्कसंगत है।" प्रियंका ने कहा कि जिन देशों पर प्रतिबंध लगा है वहां बच्चे बेहद तकलीफ में हैं।