ट्रिपल विश्व चैंपियन बने जोशुआ, आज तक नहीं झेली है एक भी हार
पेशेवर ब्रिटिश मुक्केबाज़ एंथनी जोशुआ ने शनिवार को इंग्लैंड के वेंब्ली स्टेडियम में यूक्रेन के अपने प्रतिद्वंद्वी व्लादिमीर क्लिश्को को 11वें राउंड में हराकर 90,000 दर्शकों के सामने IBF, WBA और IBO विश्व हैवीवेट चैंपियन बन गए। इस जीत के साथ पेशेवर मुक्केबाज़ी में जोशुआ का अजेय रहने का रिकॉर्ड 19-0 पहुंच गया है।