ट्विटर पर उठी 'एयरलिफ्ट' को टैक्स फ्री करने की मांग

अक्षय कुमार और निमरत कौर द्वारा अभिनीत फ़िल्म 'एयरलिफ्ट' को सरकार से टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है। इसी के चलते ट्विटर पर 'एयरलिफ्ट शुड बी टैक्स फ्री' ट्रेंड कर रहा है। 22 जनवरी को रिलीज़ हो रही 'एयरलिफ्ट' 1990-91 इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों के निकासी पर आधारित है।

Load More