डीयू: मैथ्स से पीएचडी के लिए एससी-एसटी छात्रों का कटऑफ 0 अंक

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा गणित विषय से पीएचडी में एडमिशन के लिए होने वाले साक्षात्कार की सूची में एससी और एसटी छात्रों के लिए कटऑफ 0 अंक है। वहीं, सामान्य कैटेगरी के छात्रों को 94% पर प्रवेश मिलेगा जबकि ओबीसी छात्रों के लिए यह 84% है। गौरतलब है कि दाखिले के लिए साक्षात्कार की आखिरी तारीख 4 अगस्त थी।

Load More