डेटा लीक रोकने के लिए 2.5 साल पहले ही कदम उठाने चाहिए थे: फेसबुक

फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने माना कि कंपनी को 2.5 साल पहले ही डेटा लीक रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए थे। उन्होंने कहा, "कैंब्रिज ऐनालिटिका ने डेटा डिलीट करने की कानूनी गारंटी दी थी...हमें इसकी जांच करनी चाहिए थी।" यूज़र्स को लीक की जानकारी ना देने के सवाल पर उन्होंने कहा, "हमें लगा डेटा डिलीट हो गया है।"

Load More