लंदन की एक अदालत ने समझौते का उल्लंघन करने के लिए टाटा संस को जापान की एनटीटी डोकोमो को ₹7839 करोड़ देने का अादेश दिया। डोकोमो का दावा था कि उनके बीच हुए समझौते के अनुसार टाटा संस, टाटा टेलिसर्विसेज़ में उसकी 26.5% हिस्सेदारी का खरीदार नहीं ढूंढ पाई है। कोर्ट ने टाटा को खरीदार ढूंढने का भी अादेश दिया।