ड्राइवरलेस कार वाली ऑनलाइन टैक्सी सर्विस लॉन्च कर रही है वेमो

गूगल की सहायक कंपनी वेमो ने एरिज़ोना (अमेरिका) की सड़कों पर टेस्टिंग के बाद ड्राइवरलेस कार वाली ऑनलाइन टैक्सी सर्विस शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि, कंपनी 2016 से इन सड़कों पर सेल्फ-ड्राइविंग मिनीवैन टेस्ट कर रही है लेकिन इस दौरान ड्राइवर मौजूद होते थे। बतौर रिपोर्ट्स, वेमो बिना ड्राइवर के यह सर्विस शुरू करने वाली पहली कंपनी होगी।

Load More