ड्राइविंग के दौरान नींद आने पर यूज़र्स को झटका देता है वियरेबल

लातविया के स्टार्टअप क्रिएटिव मोड ने ₹15,000 की कीमत वाला वियरेबल 'Steer' बनाया है, जो यूज़र्स को ड्राइविंग के दौरान जगाए रखने के लिए झटका देता है। 16 सेंसर-युक्त यह वियरेबल लगातार यूज़र्स की धड़कन आदि मापता रहता है। ट्रैक डेटा और नॉर्मल डेटा एकसमान ना होने पर यूज़र्स को सचेत करने के लिए वियरेबल ज़ोर का झटका देता है।

Load More