तनुश्री ने नाना को बताया 'ब्लफमास्टर गोगो' कहा- अभी तक नहीं मिला कोई नोटिस

नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना को 'ब्लफमास्टर गोगो' बताया है और कहा है कि उन्हें नाना की तरफ से अभी तक कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है। उन्होंने कहा, "मुझे चुप करने के लिए खोखली धमकियां देने के बजाय...कानूनी नोटिस भेजो फिर आप देखना कि मैं इसके साथ क्या करती हूं।"

Load More